उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया था कि बारिश और बर्फबारी से मौसम बदलेगा। ये बात सच साबित हुई है।
31 January Weather Update Snowfall in Uttarakhand
रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, बागेश्वर में बर्फबारी शुरू हो गई है। मौसम ने करवट बदली तो स्थानीय लोगों के चेहरे भी खिल गए। उम्मीद है कि इन जगहों पर अब सैलानी पहुंचेंगे। मुनस्यारी, हर्षिल, औली, बदरीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री, खरशाली जैसी जगहों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। उधर मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आगे पढ़िए
Read Also: गोल्ज्यू महाराज के दरबार जाने वाले सावधान, मंदिर परिसर में खूंखार गुलदार की धमक
बुद्धवार के साथ साथ गुरुवार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर कहा था कि उत्तराखंड पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इस वजह से 31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश और बर्फबारी से मौसम बदलेगा। पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ेगी जबकि मैदानी इलाकों में बारिश और कोहरे का असर देखने को मिलेगा। आज शाम या रात से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी से भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। इसलिए अगले 48 घंटे इन जिलों के लोगों को सावधान रहना चाहिए। भारी से भारी बर्फबारी के बीच अपने ऊनी कपड़े, अलाव वगैरह का इंतजाम पहले ही कर लें। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather Report पढ़ते रहें।