उत्तराखंड के 4 जिलों में बर्फबारी की खबरें सामने आ रही हैं।
Uttarakhand Weather Snowfall Update 17 January
चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शाम को बर्फ की फुहारें गिरने लगी। इससे अचानक मौसम बदल गया। फूलों की घाटी, बदरीनाथ धाम, औली, हेमकुंड, हनुमान चट्टी, रुद्रनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई। पहाड़ों के निचले इलाकों में खराब मौसम के चलते कड़ाके की ठंड हो रही है। केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी हुई है। इसके अलावा गंगोत्री यमुनोत्री धाम समेत खरशाली गांव, नारायण पुरी, जानकीचट्टी, फूलचट्टी क्षेत्र में भी बर्फबारी हुई। अब सवाल ये है उत्तराखंड में आगे मौसम कैसा रहेगा? मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले तीन-चार दिन तक बारिश के कोई भी आसार नहीं हैं। वेदर फोरकास्ट के अनुसार मैदानी इलाकों में कोहरा छाने का अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि विंटर बारिश न होने की वजह से सूखी ठंड परेशान कर रही है। मौसम की तमाम जानकारी के लिए uttarakhand weather update पढ़ते रहें।