बीते रविवार से उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। पहाड़ी जिलों मे बर्फबारी से शीतलहर का दौर शुरू हो गया है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, औली, हेमकुंड साहिब, मुनस्यारी, नैनीताल, बागेश्वर, रानीखेत और मुक्तेश्वर में हिमपात हुआ है। इससे मौसम पूरी तरह से बदल गया है। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड के 12 जिलों में शीतलहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 12 जिलों में अत्यधिक ठंड पड़ने से शीतलहर चलने की संभावनाए हैं।
Uttarakhand Weather Report 11 December
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, टिहरी, देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, नैनीताल, चमोली, चंपावत, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं शीत लहर चल सकती है। भले ही दिन में खिली धूप से लोगों को राहत मिल सकती है लेकिन, सुबह और शाम के समय सर्द हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में सुबह और शाम के समय पाला जमने लग गया है। इसलिए, सुबह और शाम के समय पहाड़ी सड़कों पर संभलकर चलें।
बर्फबारी से लकदक हुईं चोटियां
उत्तराखंड में दिसंबर के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत बर्फबारी के साथ हुई है। लंबे समय से उत्तराखंड में बर्फबारी का इंतजार हो रहा था। सोमवार की सुबह पहाड़ों की ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हो गईं। चारधाम के अलावा गोरसों, हर्षिल, हेमकुंड साहिब, औली, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, मुनस्यारी और मुक्तेश्वर में बर्फबारी दर्ज की गई। मुक्तेश्वर में बर्फ देखकर पर्यटकों के चेहरों पर मुस्कान खिल गई।
उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, दो भाइयों की मौत से मचा कोहराम; घर में पसरा मातम
उत्तराखंड के आठ शहरों में हेलीपोर्ट बनकर तैयार, 6 जगहों में मिली प्रोजक्ट को रफ्तार