उत्तराखंड में मौसम हर दिन करवट बदल रहा है। बीते दिन बर्फबारी से उत्तराखंड की कई वादियां सफेद चादर से ढक गई थी।
Uttarakhand Weather Report 4th February
आज भी कुछ जिलों में बर्फबारी और पाला गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कल किसी यानी 3 फरवरी को किसी भी जिले के लिए कोई अलर्ट नहीं है। लेकिन 4 फरवरी को मौसम बदलेगा। मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक 4 फरवरी को 8 जिलों में तेज गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। 4 जनवरी को उत्तराखंड के टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट है।
