29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

Uttarakhand Weather Update: सावधान! आज उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का भी डर

Uttarakhand Weather Update: आज उत्तराखंड के टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून, चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में तेज गर्जना के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों और मैदानी क्षेत्रों में लगातार बारिश से लोगों की मुसीबतें भी बढ़ रही हैं। शहरों में जलभराव की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ रही है तो पहाड़ों में भूस्खलन और सड़कें टूटने से लोग विचलित हो रहे हैं। 

Uttarakhand Weather Update 30 August
कई सड़कों पर यातायात ठप पड़ा है तो कई जगह भूस्खलन से संपर्क टूट रहा है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि अभी उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। आज भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। कुल मिलाकर आठ जिलों में तेज गर्जना के साथ भारी बारिश का अनुमान है। 

आज इन जिलों में बारिश की संभावना
आज उत्तराखंड के टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून, चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में तेज गर्जना के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। आज देहरादून में दोपहर तक धूप खिली रहेगी लेकिन, शाम को एक बार फिर से बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में शाम के वक्त गरज के साथ बारिश हो सकती है। 

पहाड़ों का बुरा हाल
आपको बताते चलें कि उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश आफत बनकर टूट रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाओं से लोग प्रभावित हो रहे हैं। कई लोगों के घर भी भूस्खलन के मलबे की जद में आ गए हैं। उत्तरकाशी के वरुणावत पर्वत की तलहटी में हाल ही में भूस्खलन की घटना देखने को मिली है। यमुनोत्री घाटी और केदार घाटी में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति है। 

Pandavaas New Song: रुद्रप्रयाग के पण्डौ बैंड की यादगार पेशकश, ‘राधा’ गीत को देखिए और मंत्रमुग्ध हो जाइए

UKPSC PCS Result: तिलवाड़ा के समीरण भट्ट को बधाई, PCS में पाई सफलता; पुलिस उपाधीक्षक पद पर होगी नियुक्ति

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here