उत्तराखंड में खूंखार और खतरनाक जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है।
Leopard in Nainital goljyu Devta Temple
अब वन्यजीव औप मानवों के बीच आपसी संघर्ष की खबरें जैसे आम बात हो गई है। गांव हो या शहर, हर जगह बाघ और गुलदार की वजह से लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है। अब हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बता रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको सावधान रहने की सख्त जरूरत है। जी हां अगर आप नैनीताल के विख्यात गोल्ज्यू मंदिर जा रहे हैं, तो जरा सावधान रहिए। गोल्ज्यू मंदिर परिसर में गुलदार की धमक देखने को मिली है। आगे पढ़िए
Read Also: उत्तराखंड: सड़क किनारे कार में मना रहे थे रंगरेलियां, एक महिला और 3 लड़के गिरफ्तार
गुलदार को सीसीटीवी कैमरा में कैद भी किया गया है। जी हां नैनीताल के घोड़ाखाल स्थित गोल्ज्यू मंदिर में सुबह 4 बजे के करीब एक गुलदार घूमता दिखाई दिया। गुलदार का वीडियो मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हुआ है। गनीमत की बात ये है कि उस वक्त मंदिर में कोई मौजूद नहीं था। गुलदार का वीडियो सामने आने के बाद से स्थानीय लोगों में भय बना हुआ है। मंदिर में गुलदार (Nainital goljyu Temple Leopard) के दिखाई देने के बाद मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के लगभग हर जिले से गुलदार और बाघ के हमले की खबरें अब हर दिन आने लगी हैं।