उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला की बेरहमी से हत्या की गई। इसके बाद शव को एक थैले में रखकर खेत में फेंक दिया गया। रुद्रपुर के दिनेशनपुर में हुए इस हत्याकांड से हर कोई सन्न है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाने के लिए मौके से तीन नमूने लिए हैं।
Woman body found in a bag in Udham Singh Nagar
अब तक मिली जानकारी के अनुसार बकरी चराने जा रहे एक युवक ने खेत में एक संदिग्ध बैग बड़ा देखा। उसने गांव वालों को इस बात की सूचना दी, तो मौके पर भीड़ जुट गई। गांव वालों ने इसके बाद पुलिस को खबर कर दी। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैग खोला, तो पैरों तले जमीन खिसक गई। थैले से महिला का शव निकाला गया। शव के गले में चुन्नी लिपटी थी। इसके अलावा नाक और मुंह से खून भी निकल रहा था।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को शक है कि पहले महिला को बुरी तरह पीटा गया और उसके बाद उसका गला घोंटा गया। इसके बाद हत्यारे ने सबूत मिटाने के लिए शव को बैग में रखकर खेत में फेंक दिया। जिस जगह से शव बरामद किया गया है, वह सड़क के बिल्कुल पास में है। फिलहाल पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है।
उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश-बर्फबारी से बदलेगा मौसम, अब शीतलहर से सावधान रहें
गजब! उत्तराखंड में आधा किलोमीटर पीछे खिसक गया Pindari glacier, ये अच्छा संकेत नहीं है