29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

Uttarakhand: गढ़वाल का नौजवान जापान में लापता, घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल; रोशन रतूड़ी ने उठाया गंभीर मुद्दा

Tehri Garhwal Arjun Rana: दुबई में रहने वाले उत्तराखंडी समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है। रोशन रतूड़ी के पास अर्जुन राणा के सारे दस्तावेज मौजूद हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

टिहरी गढ़वाल का एक युवक जापान के टोक्यो में लापता हो गया है। परिजन परेशान हैं और इसे लेकर डीएम से लेकर सीएम तक को पत्र भेजा है। 

Tehri Garhwal Arjun Rana missing in Japan
टिहरी के बूढ़ाकेदार के रहने वाले अर्जुन राणा करीब 15 वर्षों से जापान के टोक्यो में एक होटल में काम कर रहे थे। बताया गया है कि बीते 2 सिंतबर को अर्जुन राणा की अपने घरवालों से बात हुई थी। उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है। 

रोशन रतूड़ी ने उठाया मुद्दा
दुबई में रहने वाले उत्तराखंडी समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है। रोशन रतूड़ी के पास अर्जुन राणा के सारे दस्तावेज मौजूद हैं। रोशन रतूड़ी ने सवाल किया है कि आखिर उत्तराखंड की होटलियर भाई विदेश जाकर कहां लापता हो जाते हैं। रोशन रतूड़ी ने कहा, ‘लगता है अर्जुन राणा जी का पता लगाने के लिए भी मुझे जापान जाना पड़ेगा। बहुत ही गंभीर बिषय है!’ रोशन रतूड़ी ने प्रण लिया है कि हर हाल में अर्जुन राणा का पता लगाएंगे। आपको बता दें कि समाजसेवी रोशन रतूड़ी भी टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं। वे अब तक विदेश में फंसे अनगिनत उत्तराखंडियों को स्वदेश भेज चुके हैं। 

कहां लापता हो गए अर्जुन राणा?
जापान के टोक्यो में रह रहे अर्जुन राणा के साथियों से भी बात की गई है। उनका कहना है कि उन्हे भी इस बारे में कुछ पता नहीं है। अब अर्जुन राणा के परिवार के परिवार को किसी अनहोनी का भय सता रहा है। रोशन रतूड़ी से हर कोई उम्मीद बांधे बैठा है कि जल्द ही अर्जुन राणा की भी स्वदेश वापसी होगी।

UKSSSC: उत्तराखंड के युवाओं के लिए गुड न्यूज, 4400 पदों पर इसी महीने से भर्ती कराएगा UKSSSC, पढ़ें डिटेल

Uttarakhand UCC: उत्तराखंड में 9 नवंबर से पहले लागू होगा नया कानून, CM ने दिया बड़ा अपडेट; जाने खास बातें

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here