15.7 C
Dehradun
Thursday, March 6, 2025

यात्रियों के लिए जरूरी खबर: यमुनोत्री धाम में उमड़ता भक्तों का सैलाब, पुलिस बोली- आज न करें यात्रा

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

चार धाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही तीर्थ स्थलों पर भारी भीड़ उमर रही है. खासकर यमुनोत्री धाम में दर्शनों के लिए मारामारी मची है. यमुनोत्री में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने यात्रियों से अपील की है. पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर सूचना पोस्ट की है. जिसमें कहा गया है कि आज यमुनोत्री धाम में क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. अब और ज्यादा श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है. ऐसे में जो भी श्रद्धालु आज यमुनोत्री की यात्रा पर जा रहे हैं, आज वो रास्ते में ही रूक जाएं. क्राउड मैनेजमेंट को लेकर उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, यमुनोत्री धाम में पहले ही दिन 12 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने के बाद सवालों का सिलसिला शुरू हो गया.

यमुनोत्री धाम में भारी भीड़ उमड़ने के कारण जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. लोग न आगे बढ़ रहे पा रहे थे, न पीछे जा पा रहे थे. ऐसे में श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. घोड़ा और खच्चर वाले अपने-अपने स्थान पर भी पहले दिन उतर नहीं पाए. पालकी वालों को भी कोई मदद नहीं मिली. चार धाम यात्रा में भारी भीड़ को देखते हुए पर्यावरणविद चिंतित नजर आ रहे हैं. वहीं, धामी सरकार में मंत्री सतपाल महाराज ने चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि श्रद्धालु सरकार के निर्देशों का पालन करें. साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को भी सख्त हिदायत दी है कि अफसर ‘अतिथि देवो भव:’ की परंपरा का विशेष ध्यान रखें. यात्रा तैयारी को पुख्ता बनाए रखने में अपना योगदान करें.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here